Coronavirus Lockdown | Haryana के Fatehabad में सामने आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस | Hamwatan TV

2020-04-07 2

हरियाणा के फतेहाबाद में कोरोना संक्रमण का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। फतेहाबाद के गांव जांडवाला बागड़ में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है। संक्रमित व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और कुछ जमाती पीड़ित व्यक्ति के घर पर रुके थे, जिसके बाद गांव निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो गया। फिलहाल पुलिस ने गांव के चारों तरफ सभी छह रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है और पूरे गांव को सील कर दिया है। डीएसपी सुभाष चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जांडवाला बागड़ गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। डीएसपी ने बताया कि पूरे गांव को सील कर दिया गया है और गांव में किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकलने पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी गई है। डीएसपी ने बताया कि मंगलवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पूरे गांव में स्क्रीनिंग करेगी और संक्रमित व्यक्ति के परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट किया गया है और पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी तरह की अफवाह इलाके में ना फैले। डीएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति अफवाह ना फैलाए और अगर किसी के भी द्वारा अफवाह फैलाने का काम किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires